अब सरकार अपात्र लोगो के खिलाफ बड़ा कदम उठायेगी और उन लोगो को इसका भारी खामियाजा उठाना पड़ सकता है और जो रकम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी योजना के जरिये ले चुके हैं उन्हे उसको भी चुकाना होगा
और वो भी बैंक अकाउंट से बताया जा रहा है की जिले मे 2770 अपात्रों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले लिया है अब सरकार उन सभी लोगो के खिलाफ ऐक्शन लेगी और किसानों ने जो धनराशि वापस नहीं की तो अब विभाग ने अपात्र किसानों के खातों को सीज कराकर भेजी गई धनराशि को वापस लेने का फैसला लिया है
इस योजना को केंद्र सरकार ने 1 दिसंबर 2018 से किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी इस योजना के तहत किसानों को उनके बैंक खाते में 3 किस्तों में 6000 हजार रुपये हर साल भेजे जाते हैं
सरकार ने इनमें से 2,770 ऐसे किसानो को डाटाबेस से ढूंढा है, जो आयकर दाता, सरकारी पेंशनर, शिक्षामित्र हैं। शासन ने इन्हें अपात्र घोषित करते हुए की इन लोगो को वो सारी रकम को बापस लेने का आदेश दिया है और कृषि के उप निदेशक डॉ. उदय भान गौतम ने बताया कि 5 माह पहले कृषि विभाग की तरफ से अपात्र किसानों को एक नोटिस जारी किया गया था जिसमे बताया गया था की अगर अपात्र किसानो को 15 दिन के भीतर धनराशि जमा करने का निर्देश दिया गया था। इनमें से अब तक सिर्फ 700 किसानों ने ही धनराशि वापस किया है जबकि, 2,070 अपात्र किसान योजना की धनराशि को वापस करने में बिलम्ब ल कर रहे हैं। आचार संहिता खत्म होने के बाद संबंधित किसानों को दोबारा नोटिस भेजा जाएगा नोटिस मिलने के 15 दिन के भीतर यदि किसानों ने पैसे वापस नही किये तो उनका खाता सीज कर दिया जाएगा और सारी रकम बैंक के माध्यम से ही वापस ली जाएगी।
तो दोस्तों आज की जानकारी कैसी लगी दोस्तो अगर आपको आज की यह जानकारी पसंद आये तो नीचे Comment Box मे बताना की और आप अपने यूट्यूब चैनल Learning Tech Ji पर जाकर और जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं और दोस्तो नई नई जानकारी को पाने के लिए आप Learning Tech Ji को Subscribe जरूर करना और घंटी को दबाकर उसमे All Notification को सलेक्ट कर लेना जिससे जब भी मै कोई नई इस तरह की जानकारी की वीडियो को अपलोड करूंगा तो उसका notification आपको सबसे पहले आपके मोबाइल पर मिल जाएगा तो दोस्तो चलिए मिलते हैं अगले आर्टीकल मे तब तक के लिए Good Day और Good Night
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें