शुक्रवार, मार्च 25, 2022

Biography of Nikola Tesla in english | निकोला टेस्ला का जीवन परिचय हिन्दी में





जीवन परिचय हिन्दी मे

जन्म 10 जुलाई 1856
पिता मिलुटिन टेस्ला
माता डुका टेस्ला
स्मिलजैन, ऑस्ट्रियाई साम्राज्य (वर्तमान क्रोशिया)
मृत्यु 7 जनवरी 1943 (उम्र 86)
न्यू यॉर्क सिटी, न्यू यॉर्क, संयुक्त राज्य
मृत्यु का कारणकोरोनरी थ्रॉम्बॉयसिस
स्मारक समाधि निकोला टेस्ला संग्रहालय, बेलग्रेद, सर्बिया
नागरिकताऑस्ट्रियाई (1856–1891)
अमेरिकी (1891–मृत्यु)
शिक्षाग्रेज़ यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी (परित्यक्त)
अंतिम स्थाननिकोला टेस्ला संग्रहालय, बेलग्रेद, सर्बिया

निकोला टेस्ला का जन्म 10 जुलाई 1856 को स्किमडज़, क्रोएरिया में हुआ था। उनके पिता एक पादरी थे और उनकी मां एक गृहिणी थी निकोल टेस्ला रोमन कैथोलिक घर में पैदा हुआ थे वह अपने माता-पिता के चौथे बच्चे थे क्रोएरिया (स्मिल्ज़ान), जो निकोला टेस्ला का जन्मस्थान था। क्रोएरिया (स्मिल्ज़ान) गरीब देशों में से एक था उनके एक बड़े भाई, डेन, दो बड़ी बहनों, एंजिनिया और मिल्का और एक छोटी बहन, मारिका थी। क्रोएशिया दुनिया में 18 वां सबसे पसंदीदा पर्यटन स्थल है, जो यूरोप का एक देश है। क्रोएशिया अस्ट्रो-हेटेली साम्राज्य का हिस्सा हुआ करता था।

असल मे टेस्ला ने प्रत्यावर्ती (AC) धारा का आविष्कार नहीं किया था। इसका आविष्कार हंगरी के इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ओटो ब्लैथी और अमेरिकी भौतिक विज्ञानी विलियम स्टेनली जूनियर ने किया था इसके उपयोग को आसान बनाने में निकोला टेस्ला का योगदान था। निकोला टेस्ला पहले थॉमस अल्वा एडिसन के लिए काम करते थे और एडिसन के प्रत्यक्ष वर्तमान विद्युत बिजलीघरों की कमियों को निकालकर उन्हे सही करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे। और निकोला टेस्ला ने पॉलीफ़ेज़ अल्टरनेटिंग करंट सिस्टम का आविष्कार किया, जिसमें जनरेटर, मोटर और ट्रांसफार्मर आदि शामिल थे, और उन्होंने सिस्टम पर 40 बुनियादी यूएस पेटेंट रखे। यह जॉर्ज वेस्टिंगहाउस द्वारा खरीदा गया था

टेस्ला हर दिन सुबह 9 बजे से शाम के 6 बजे तक कार्य करते थे और रात मे ठीक 8 बजे को रात मे भोजन करते थे। उसके पश्चात मे सुबह के 3 बजे तक फ़िर से कार्य मे जुट जाते थे। व्यायाम के लिये टेस्ला रोजाना 8-10 मिल पैदल चलते थे। और भोजन मे दूध , ब्रेड और शहद सब्जीयों का रस लिया करते थे। टेस्ला दावा करते थे कि उन्हे दो घंटो की नींद पर्याप्त है लेकिन वे अपने कार्य के मध्य मे झपकीयाँ भी लिया करते थे। टेस्ला ने अनेक पुस्तको का अध्ययन किया था। 

निकोला टेस्ला को आठ भाषाओं की जानकार थी जिसमे से
1. सर्बो-क्रोएशीयन
2. चेक
3. अंग्रेजी
4. फ़्रेंच
5. जर्मन
6. हंगेरीयन
7. ईटालीयन
8. लैटीन, आदि
टेस्ला अविवाहित थे और उनका कहना था कि उनका ब्रह्मचर्य उनकी वैज्ञानिक उप्लब्धियों मे सबसे ज्यादा सहायक रहा है। उन्होने एक इंटरव्यु मे कहा था कि शादी ना कर के उन्होने विज्ञान के लिये एक बहुत बड़ी कुर्बानी दी है।

निकोला टेस्ला के टॉप 15 सबसे बड़े आविष्कार
1. Alternating Current (AC)
2. Shadowgraph
3. Induction Motor
4. Magnifying Transmitter
5. Radio Controlled Boats
6. Tesla Coil
7. Tesla Turbine
8. Neon Lamp
9. Hydroelectric Power
10. Radio
11. Electric waves
12. Radar System
13. Wireless Communication
14. Robotics & Remote Control
15. Amplifier

इसे भी पढ़े ----> Thomas Alva Edison biography

निकोला टेस्ला खाली समय में छोटे घरेलू उपकरणों की मरम्मत किया करते थे। एक बार की बात है की निकोला टेस्ला अपने बड़े भाई के साथ झूल रहा थे, तभी उनके बड़े भाई डैनील की मृत्यू झूला झूलते हुये गिरने से हो गई निकोला टेस्ला की आँखों के सामने झुकते हुए झूले से गिर कर मर गये उस समय निकोला टेस्ला की उम्र आठ बर्ष थी। उस घटना ने निकोला को अस्थिर कर दिया, निकोला टेस्ला के पिता रूढ़िवादी पादरी और लेखक थे, उनकी इच्छा थी कि निकोला टेस्ला भी एक पादरी बने निकोला टेस्ला विज्ञान में अधिक रुचि रखने के कारण उन्होने ग्राज़ के तकनीकी विश्वविद्यालय प्राग में गणित और भौतिकी का अध्ययन किया। और प्राग विश्वविद्यालय मे पढ़ने के बाद, वह बुडापेस्ट गए बुडापेस्ट हंगरी की राजधानी है। टेस्ला ने कई डिवाइस और उपकरणों में सुधार किए और एक एम्पलीफायर डिवाइस विकसित किया। यहां उनके काम के दौरान, उनका मन सबसे पहले प्रेरण मोटर के विचार में आया, जो अब उनकी सबसे बड़ी आविष्कारों में से एक है।


जीवनयात्रा      
1881 मे उन्होने बुडापेस्ट मे एक टेलीग्राफ कंपनी “बुडापेस्ट टेलीफोन एक्स्चेंज” मे मुख्य विद्युत अभियंता के पद पर नौकरी कर ली। इस पद पर उन्होने केंद्रीय संचार उपकरणो मे अनेक सुधार किये और टेलीफोन एम्प्लीफायर को नये रूप से बनाया। लेकिन उन्होने इस पर पेटेंट आवेदन नही किया और इसके बाद निकोला टेस्ला ने 1882 मे थामस अल्वा एडीसन की कंपनी कांटीनेंटल एडीसन कंपनी फ्रांस मे नौकरी कर ली और बिजली उपकरणो मे बहुत से सुधार किये। निकोला टेस्ला ने थामस अल्वा एडिसन के सामने ही उनके द्वारा डिज़ाइन की गई मोटर और जनरेटर को ज्यादा प्रभावी बनाने का कार्य शुरु कर दिया। थामस अल्वा एडीसन ने निकोला टेस्ला से कहा कि यदि वह इस कार्य मे सफल हो गया तो उसे 50,000$ हजार डालर देंगे। और टेस्ला ने ऐसा कर दिखाया, अब बारी थी थामस अल्वा ऐडिसन द्वारा टेस्ला को 50,000$ देने की लेकिन थामस अल्वा एडिसन अपने वादे से मुकर गये। एडिसन ने अपने वादे को अमेरिकन हास्य(American Humor) कह कर टेस्ला का मजाक उड़ाया, गुस्से में टेस्ला ने एडिसन का साथ छोड़ दिया।
और वह ऐडिसन की कंपनी को छोड़ दिया और वहाँ से चले गये। एडीसन की कंपनी छोड़ने के बाद उन्होने अपनी स्वयं की कंपनी टेस्ला इलेक्ट्रिक लाईट एन्ड मैनुफैक्चरींग की स्थापना की। इस कंपनी मे उन्होने बहुत से नये आविष्कार किये जैसे- डायनेमो इलेक्ट्रिक मशीन, कम्युटेटर का अभिकल्पन किया। यह उनका सं. रा. अमरिका मे पहला पेटेंट था।




Nikola Tesla biography in English 


Born 10 July 1856
Father Milutin Tesla
Mother Duka Tesla
Smiljan, Austrian Empire (present-day Croatia)
Died 7 January 1943 (age 86)
New York City, New York, United States
cause of deathcoronary thrombosis
Monument Mausoleum Nikola Tesla Museum,Belgrade,Serbia
CitizenshipAustrian (1856–1891)
American (1891–died)
EducationGrazes University of Technology (abandoned)
Last Location Nikola Tesla Museum, Belgrade, Serbia


Nikola Tesla was born on July 10, 1856 in Skimdz, Croeria. His father was a pastor and his mother was a housewife Nicole Tesla was born in the Roman Catholic house. He was the fourth child of his parents. Croeria (Smilzan), who was the birthplace of Nikola Tesla. Croeria (Smilzan) was one of the poor countries, one of his elder brothers, Dane, two older sisters, Anjinia and Milka and a younger sister, Marika. Croatia is the 18th most favorite tourist destination in the world, which is a country of Europe. Croatia used to be part of the Astro-Hatelli empire.

Actually Tesla did not invent the Remedy (AC) stream. It was the contribution of Nikola Tesla in making its usage easier by its invention Hungary's electrical engineer Otto Blog and American physicist William Stanley Jr.. Nikola Tesla used to work for Thomas Alva Edison and removed the shortcomings of Edison's direct current electrical power and play an important role in correcting them. And Nikola Tesla invented Polyfez Alternating Current System, in which generators, motor and transformer were included, and they keep 40 basic US patents on the system. This was bought by George Westinghouse

Tesla worked every day from 9 a.m. to 6 p.m. and had dinner at exactly 8 o'clock in the night. After that, I used to start working again till 3 o'clock in the morning. Tesla used to walk 8-10 miles daily for exercise. And in the food, milk, bread and honey used to take vegetable juice. Tesla claimed that two hours of sleep was enough for him, but he also used to take naps in the middle of his work. Tesla had studied many books. Nikola Tesla knew eight languages, out of which
1. Serbo-Croatian
2. Check
3. English
4. French
5. German
6. Hungarian
7. Italian
8. Latin, etc.
Tesla was unmarried and said that his celibacy was the most helpful of his scientific achievements. He had said in an interview that by not getting married, he had made a huge sacrifice for science.

Nikola Tesla's Top 15 Greatest Inventions

1. Alternating Current (AC)
2. Shadowgraph
3. Induction Motor
4. Magnifying Transmitter
5. Radio Controlled Boats
6. Tesla Coil
7. Tesla Turbine
8. Neon Lamp
9. Hydroelectric Power
10. Radio
11. Electric waves
12. Radar System
13. Wireless Communication
14. Robotics & Remote Control
15. Amplifier

Read This Article ----> Biography of Alvert einstein

Nikola Tesla used to repair small household appliances in his spare time. Once upon a time, Nikola Tesla was swinging with his elder brother, when his elder brother Daniel died of falling from the swing, while bowing in front of the eyes of Nikola Tesla, died at that time from the swing of Nikola Tesla. The age was eight years. That incident destabilized Nikola, Nikola Tesla's father being an Orthodox clergyman and writer, he wished that Nikola Tesla also become a clergyman Nikola Tesla was more interested in science and studied mathematics and physics at the Technical University of Graz in Prague. did. And after studying at the University of Prague, he went to Budapest Budapest is the capital of Hungary. Tesla improved many devices and equipment and developed an amplifier device. During his work here, he first came to mind the idea of ​​the induction motor, which is now one of his greatest inventions.


life journey

In 1881, he took a job as Chief Electrical Engineer in Budapest Telegraph Company, a telegraph company in Budapest. In this post, he made many improvements in the central communication equipment and made the telephone amplifier in a new form. But he did not apply for a patent on it and after that Nikola Tesla took a job in 1882 in Thomas Alva Edison's company Continental Edison Company in France and made many improvements in electrical equipment. Nikola Tesla started the work of making the motor and generator designed by him more effective in front of Thomas Alva Edison. Thomas Alva Edison told Nikola Tesla that if he was successful in this task, he would give him $ 50,000 thousand dollars. And Tesla did it, now it was the turn of Thomas Alva Edison to give $ 50,000 to Tesla but Thomas Alva Edison reneged on his promise. Edison mocked Tesla by calling his promise American Humor, Tesla left Edison in anger.
And he left Edison's company and left from there. After leaving Edison's company, he founded his own company, Tesla Electric Light and Manufacturing. In this company, he made many new inventions like dynamo electric machine, designed commutator. This is his no. Ra. It was the first patent in America.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें