रविवार, मार्च 27, 2022

UP Free Bijli Yojana 2022 | अब हार किसान को मिलेगी फ्री बिजली कौन है इस योजना का पात्र और क्या Documents की होगी जरूरत ?


दोस्तो इस बार 2022 के विधानसभा चुनावों में दोबारा बहुमत से विजय पाने के बाद योगी आदित्यनाथ ने चुनाव से पहले फ्री बिजली देने की घोषणा की थी और कहा था की अगर इस बार हमारी सरकार बनती है तो मै सभी किसानो को फ्री बिजली का लाभ दूंगा। और इस बात को उन्होंने अपने घोषणा पत्र मे भी ऐलान किया था।

अब उसी के अनुसार BJP ने उत्तर प्रदेश में बहुमत से विजय प्राप्त की है अब किसानों को फ़्री बिजली देने की तैयारी कर रही है। उत्तर प्रदेश में जल्द ही किसानों की बिजली मुफ्त हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो उत्तर प्रदेश देश का छठा राज्य होगा, जहां किसानों की बिजली मुफ्त होगी। अभी तक करीब पाँच ऐसे राज्य भारत मे हैं जिनमे किसानों को फ़्री बिजली दी जा रही है। 
ये रहे वो पाँच राज्य --------
1. पंजाब
2. तमिलनाडु
3. आंध्र प्रदेश
4. कर्नाटक
5. तेलंगाना आदि
में किसानों को फ़्री बिजली दी जा रही है। और इन राज्यों मे कितने किसान फ़्री बिजली योजना का लाभ उठा रहे हैं। ये रही उनकी लिस्ट -----
राज्य       किसान
आंध्रप्रदेश 17,40,418
कर्नाटक 29,69,013
पंजाब 13,78,960
तमिलनाडु 21,17,440
तेलंगाना 23,05,318

इसके अलावा हरियाणा और पुडुचेरी में भी किसानों की बिजली 10 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिल चुकाना होता है। ये भी एक तरह से फ़्री बिजली ही हुई क्युंकि इसमे मीटर चार्ज और अन्या एक्स्ट्रा चार्ज नही देना होता है और कोई भी ब्याज नही देना होता है

इसे भी पढ़े------- PM किसान EKYC ऐसे करे अपने मोबाइल से


इस योजना मे कौन कौन पात्र है इसका सारा विवरण कुछ यह है।

1. आवेदन करने के लिए आवेदक को उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए।
2. उत्तर प्रदेश राज्य के सभी छोटे जिले व गांव के सभी नागरिकों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा।
3. जिन उपभोक्ता के पास केवल 1 पंखा, ट्यूब लाइट और टीवी है केवल उन उपभोक्ताओं को ही इस योजना का लाभ मिलेगा।
4. उत्तर प्रदेश के जिन मकानों में 2 किलो वाट या उससे कम का बिजली का मीटर है, उस मकान के सदस्य ही योजना के पात्र हैं।
5. और उस व्यक्ति के पास बिजली मीटर का कनेक्शन होना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें