रविवार, मार्च 06, 2022

फ्री बिजली बिल योजना आज से शुरु यहाँ जाने किन किन को मिलेगी फ़्री बिजली

हेल्लो दोस्तो मेरा नाम है गनेश और दोस्तो आज मैं आपको एक नई गूड़ न्यूज़ देने वाला हूं तो दोस्तो अगर आपके पास भी बिजली का कनेक्शन है तो आपके लिए अच्छी खबर है तो चलिये दोस्तो आज का आर्टिकल शुरु करते हैं

तो दोस्तों अगर आपका बिजली का कनेक्शन है तो आपके लिए एक अच्छी खबर है बीते मंगलवार को राज्य सरकार ने घोषणा की है कि जिन व्यक्तियों का बिजली बिल आता था तो उन व्यक्तियों को पहले 1.55 रूपये पर यूनिट देना होता था और 40 रूपये मीटर चार्ज व 15 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज लगता था
लेकिन अब से इन सारे नियमों को बदल दिया गया है| चलिये हम आपको बताते है विस्तार से

दोस्तों अब आपको बिजली बिल की कोई टेंशन लेने की कोई जरूरत नही
क्युंकि अब राज्य सरकार ने नियम बदल दिया है की अगर आपका बिजली बिल 60 यूनिट पर महीने आता है तो आपको किसी भी प्रकार का बिजली का
बिल नही देना होगा क्युंकि अगर आपका बिजली बिल एक महीने मे 60 यूनिट से काम आता है तो पूरी तरह से फ़्री है

और अगर एक महीने मे 60 यूनिट से ज्यादा की बिजली खर्च कर ली है तो आपको 1 रूपये पर यूनिट के हिसाब से देना होगा जो की पहले 1.55 रूपये पर यूनिट हुआ करती थी लेकिन अब 1.55 की जगह सिर्फ 1 रूपये पर यूनिट के हिसाब से देना होगा अगर आपके यूनिट 60 से ज्यादा हैं
Post ad
और इसके अलावा जो पहले 15 रूपये मीटर चार्ज और 15 रूपये सर्विस चार्ज देना होता था लेकिन अब आपको इनको भी देने की कोई जरूरत नहीं है
क्युंकि खुद बिजली बोर्ड के निदेशक पंकज डढ़वाल ने बताया कि वो सभी उपभोक्ता जिनकी बिजली की खपत 60 यूनिट प्रति माह है, जिन्हें 1 रुपये प्रति यूनिट बिजली का बिल देना पड़ता था अब उनसे किसी तरह का पैसा नहीं लिया जाएगा इसमें मीटर चार्ज और सर्विस चार्ज की भी पूरी तरह से छूट रहेगी

और इस योजना को बीते मंगलवार से लागू कर दिया गया है ऐसे में 60 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले ग्राहकों को बोर्ड की तरफ से कोई भी बिल नही आएगा


इस योजना को हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार ने लागू कर दिया है और इस योजना का लाभ सिर्फ हिमाचल प्रदेश के रहने वाले सभी व्यक्तियों को दिया जाएगा और वाकी राज्यों मे इस योजना का कोई भी नमो निशान नही है इस योजना को सिर्फ हिमाचल प्रदेश मे शुरु किया गया है


तो दोस्तो कैसा लगा यह आर्टिकल अगर आपको यह आर्टीकल अच्छा लगा हो तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स मे बताना और आप इसका वीडियो अपने चैनल ( Learning Tech Ji ) पर जाकर देख सकते हैं और आप चैनल को जरूर Subscribe करना और All Notification को सिलेक्ट कर लेना क्युंकि दोस्तो जब भी मै कोई नई वीडियो अपलोड करूंगा तो उसका Notification आपके फोन पर सबसे पहले पहुंच जायेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें