शुक्रवार, मार्च 04, 2022

एक नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाये अपने मोबाइल से बिल्कुल फ़्री Free में

एक नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं अपने मोबाइल से बिल्कुल फ्री में


हाय दोस्तो कैसे हो आप सब तो दोस्तो आज मैं आपको आज की इस पोस्ट मे बताऊंगा की आप किस तरह से एक नया वोटर आईडी कार्ड बना सकते हैं अपने मोबाईल से वो भी बिल्कुल फ़्री में

ती मैं अपको पूरा प्रोसेस बताऊंगा स्टेप बाय स्टेप आपको किन किन डॉक्युमेंट की जरूरत होगी वी सब मैं आपको बताऊंगा और आपको कौन सा ऐप्प डाउनलोड करना होगा तो चलिये शुरु करते हैं

सबसे पहले मैं आपको डॉक्युमेंट के नाम बता देता हूं की किन किन की आपको फॉर्म भरते समय जरूरत पड़ेगी तो सबसे पहला डॉक्युमेंट है
1 आधार कार्ड
2 डाइविंग लाईसेंस
3 पैन कार्ड
4 राशन कार्ड
5 एक पासपोर्ट साइज़ फोटो

दो दोस्तो आप इनमे से आपको अपना आधार कार्ड और फोटो को जरूर फॉर्म मे अपलोड करना होगा और आप age प्रूफ मे राशन कार्ड को अपलोड कर सकते हैं तो चलिये शुरु करते हैं सबसे पहले आपको अपने मोबाईल मे प्ले स्टोर से एक ऐप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा जिसका नाम (Voter Helpline ) है आप इसको यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं इसके बाद आपको इसे ओपन करना है तो ये कुछ इस तरह से ओपन होगा जैसे नीचे इमेज मे दिखाया गया है

 इसमे आपको बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे इनमे से आपको जो सबसे पहले वाला ऑप्शन VOTER REGISTRATION पर क्लिक करना होगा



इसके बाद आपको कुछ ये ऑप्शन दिखाई देंगे जिनमे से आपको दूसरे नम्बर के ऑप्शन ( New Voter Registration Form 6 )को सिलेक्ट करना है



और आप आगे बढ़ जाएँगे इसके बाद फिर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे
इनमे से आपको पहले वाले ऑप्शन ( New Voter Registration Residing in India ) पर क्लिक करना है और




आगे बढ़ जाएँगे अब आपको
एक नया पेज ओपन होगा जिसमे आपको नीचे की तरफ Let's Start पर क्लिक करना है और आगे बढ़ जाना है अब आपको एक नई पोपप विंडो दिखाई देगी जिसमे आपको अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन ही जाना है इसमे आपको अपना मोबाइल नम्बर डालकर send otp पर क्लिक करना है अब आपके इसी मोबाइल नम्बर पर एक otp आयेगी उस otp को डालकर आपको
Verify पर क्लिक करना है




अब एक फिर नया पेज दिखाई देगा जिसमे आपसे पूछा जायेगा की आप वोटर कार्ड को पहली बार बना रहे हो या आपका पहले से ही बना हुआ है तो आप पहली बार नया बना रहे हो तो आपको Yes ( I am applying for the first time ) के ऑप्शन को सिलेक्ट करना है




और आगे चले जाना है अब आपको फिर एक नया पेज दिखाई देगा जिसमे आपको यह बताना है की आप इंडिया के अंदर रह रहे हैं आप उसके लिए बना रहे है तो आपको Yes (an Indian citizen Residing in India) वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है




और आपको next के बटन पर क्लिक करना है अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा जिसमे आपको अपनी पूरी डिटेल भरनी है जैसे--------------
अपना राज्य अपनी डेट ऑफ़ बर्थ और डेट ऑफ़ बर्थ के लिए डॉक्युमेंट को अपलोड करना होगा जिसमे आप आधार कार्ड को अपलोड कर सकते हैं और




फिर next पर क्लिक करना है अब आपको अगली स्टेप मे अपना फोटो अपलोड और अपना नाम जेंडर सब कुछ सही से भरना है और आपको आगे Declearation फॉर्म मे आपको अगर आपकी उम्र 21 साल से ज्यादा है तो आपको Declearation फॉर्म प्रिन्ट् निकलवाकर उसे भरने के बाद अपलोड करना होगा अगर आपकी उम्र 21 साल के अंदर है तो आपको Declearation फॉर्म को अपलोड करने की कोई जरूरर नही आप सिर्फ पोर्टल पर जो फॉर्म है आप उसमे उस स्थान पर रहने की तिथी को आप अपनी जन्म तिथी को डाल देना और नीचे अपना नाम स्थान डालकर Done पर क्लिक करना है



अब आपका फ़र्म सफलतापूर्वक भर चुका है अब आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमे आपके द्वारा भरी हुई जानकारी होगी अब आप उसे चेक करेंगे की सब कुछ सही से भरा है उसके बाद नीचे स्क्रोल करके कन्फर्म पर क्लिक कर देंगे अब आपको आपके फॉर्म का Refrence Number मिल जायेगा






जिससे आप Status की चेक कर सकतें है की आपका वोटर आईडी का फॉर्म कहां तक पहुंचा तो दोस्तो देखा कितना आसान था एक नया वोटर आईडी कार्ड को बनाना अब जैसे ही आपका फॉर्म Approve होता है तो उसके बाद आपका वोटर आईडी कार्ड आपके दिये गये पते पर बाई पोस्ट भेज दिया जायेगा और आप वोटर आईडी कार्ड का नम्बर अपनी फॉर्म का refrence नम्बर से जान सकते है


तो दोस्तो आज का आर्टिकल कैसा लगा नीचे कमेंट बॉक्स मे जरूर बताना और दोस्तो आप अगर इस आर्टिकल का वीडियो देखना चाहते हैं की वोटर आईडी को किस तरह से बनाते हैं अपने मोबाइल से तो आप ( Learning Tech Ji )पर जाकर देख सकते है दोस्तो आप मेरे यूट्यूब चैनल पर जाकर आप उसे subscribe जरूर करें और घंटी के बटन पर क्लिक करके all notifucation को सेलेक्ट कर ले ताकी जब भी मैं कोई नई वीडियो इससे related अपलोड करूंगा तो आपको उसका notification सबसे पहले मिल जायेगा तो दोस्तो चलिये मिलते हैं अगली एक ऐसे ही आर्टिकल के साथ तब तक के लिए Good Day and Thank You

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें