गुरुवार, मार्च 03, 2022

खाता धारको की खुली किस्मत अब मिलेंगे हर जन धन खाता धारको को मिलेंगे 1.30 लाख रूपए जल्दी करें ये काम

 हेल्लो दोस्तों मेरा नाम है गणेश और आपका स्वागत है आज की इस पोस्ट में तो दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूँ प्रधान मंत्री जन धन योजना के बारे में 



प्रधान मंत्री जनधन योजना के फायदे और उससे  कौन कौन लाभ ले सकता है तो यह सब जानकारी आपको मैं स्टेप बाई स्टेप बताऊंगा की आप इसका लाभ 

कैसे ले सकते हैं तो चलिये शुरू करते हैं सबसे पहले आपको मैं इसके आवेदन या फॉर्म को कैसे अपने आस पास के बैंक या csc center पर जाकर 

या जन सेवा केंद्र पर जाकर प्रधान मंत्री जन धन योजना का खाता खुलवा सकते हैं और प्रधान मंत्री योजना का लाभ ले सकते हैं 


तो चलिए अब मैं आपको सबसे पहले आपको बताने वाला हूँ की आप किस तरह आवेदन करवा सकते हैं तो इसका खाता खुलवाने के लिए कुछ इन चीजों की 

आवश्यकता होगी जैसे ------

1 आधार कार्ड 

2 पैन कार्ड 

3 नरेगा जॉब कार्ड 

4 वोटर id कार्ड 

5 पासपोर्ट, आदि 



अगर आपके पास इनमे से कोई एक डॉक्यूमेंट उपलब्ध है तो आप प्रधान मंत्री जन धन योजना में खाता खुलवा के लाभ ले सकते हैं अगर आपके पास इन 

डाक्यूमेंट्स में से कोई भी डाक्यूमेंट्स नहीं हैं तो आप सरकार द्वारा किसी ऐसे सर्टिफिकेट या डाक्यूमेंट्स से खाता खुलवा सकते है जिसमे आपका नाम, पता,

एड्रेस, पिता का नाम, और आपका फोटो उसमे हो तो आप उसका इस्तेमाल प्रधान मंत्री जन धन योजना में बैंक खाता खुलवा सकते हैं और लाभ ले सकते हैं 


दोस्तों अब मैं आपको इसके लाभ के बारे में बताऊंगा की आपको कौन कौन से लाभ मिलेंगे तो चलिए देख लेते हैं   जैसे ----------------------


1. 1 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा मिलेगा अगर उस व्यक्ति की किसी कारण से दुर्घटना (अनहोनी ) हो जाती है और उसकी मृत्यु हो जाती है तो  

2. 30000 हज़ार रूपए का लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है जैसे अगर किसी व्यक्ति का एक्सीडेंट हो जाता है और उसे गंभीर चोट लगती है 

3. और इस खाता को खुलवाने के 6 महीने  के बाद ओवरड्राफ्ट की सुविधा मिलती है 

4. किसान को मानधन श्रामयोग जैसी योजनाओ में पेंशन के लिए खाता खोलना आसान हो जायेगा

5. और आपको इस खाते के साथ इन्टरनेट बैंकिंग की सेवा भी फ्री में मिलती है जिस से आप ऑनलाइन लेन देन कर सकते हैं 

6. और आपको रूपए डेविड कार्ड भी मिलता है जिससे आपको बैंक की लम्बी लम्बी लाइनों में लगने की कोई जरूरत नहीं 

7. आपके इस बैंक खाते में जमा राशी पर व्याज भी मिलेगा 

8. पूरे भारत में आप इसका उपयोग कर सकते हैं जिसकी पैसों की ट्रांसफर की बेहतरीन सुबिधा मिलेगी

9. और आपके इस बैंक अकाउंट में सरकार की तरफ से दी गई राशी सीधे आपके इस अकाउंट में जमा हो जायेगी

10. इसके जरिये आप बीमा पेंशन/प्रोडक्शन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं 



तो दोस्तों ये थे कुछ प्रधान मंत्री जन धन योजना के लाभ तो दोस्तो अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र या 

बैंक में जाकर इसका खाता खुलवा सकते हैं और लाभ ले सकते हैं 

तो दोस्तों कैसी लगी यह जानकारी अगर ये जानकारी आपको पसंद आई हो तो आप मुझे नीचे कमेंट बॉक्स में बता देना और आप इस योजना के बारे में मेरे YouTube चैनल 

Learning Tech Ji पर क्लिक करके जा सकते हैं और आप उसे  Subscribe जरूर करना तो दोस्तों मिलते हैं एक और ऐसे ही पोस्ट और youtube

के अगली पोस्ट + विडियो में   THANK YOU

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें