तो दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि पहले जब हम पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते थे। तो हम अपने जिला के आरटीओ ऑफिस मे जाकर वहां से Driving license के लिए आवेदन करना होता था। और अगर आप टू व्हीलर के लिए Driving license बनवाते थे। तो टू व्हीलर की Driving का एक टेस्ट देना होता था। और इसके अलावा फोर व्हीलर अथवा सिक्स व्हीलर के लिए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना होता था तो उसे फोर व्हीलर अथवा सिक्स व्हीलर का टेस्ट देना पड़ता था। अगर आप उसमें पास हो जाते हैं हो तो आपको आपका Driving license बनाकर दे दिया जाता था l
लेकिन अब यह सब पूरा नियम बदल दिया गया है। इस नियम मे आप अपने आप खुद अपने घर से लाईसेंस बनबा सकते हैं। चाहे वह learner licence हो या driving लाईसेंस उसे आप खुद अपने आप बनबा सकतें है बिना आरटीओ ऑफिस जए और बिना driving test दिये। तो अगर आप भी अपना या अपनी फैमिली मे किसी का लाईसेंस बनबाना चाहते हैं तो आप इस बताए गए तरीके से
और आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको RTO Office जाने की कोई जरूरत नहीं सिर्फ आप घर बैठे यह काम करें सकते हैं l
किसी भी व्यक्ति को 2022 में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए RTO Office मे किसी भी प्रकार का ड्राइविंग टेस्ट नहीं देना होगा।
ध्यान देने की बात
बिना आरटीओ ऑफिस जाए ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको मोटर ट्रेनिंग स्कूल से एक ड्राईविंग मास्टर द्वारा एक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट की जरूरत पड़ेगी जिससे आपका driving लाईसेंस बना दिया जाएगा।
ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने से पहले बनवाना होगा यह लाइसेंस :
दोस्तों अगर आप अपना ड्राईविंग लाईसेंस बना रहे हैं। तो आपको सबसे पहले आपको एक लर्निंग लाइसेंस बनवाना होगा l लर्निंग लाइसेंस जिसकी वैधता 6 महीने की होती है उसे बनवाने के बाद ही आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकेंगे l Driving license बनने के लिए आपको कुछ नहीं करना है। इसके लिए भी आप खुद ऑनलाइन आवेदन कर कर सकते हैं । Learner Licence को ऑनलाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें करें
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
Learner licence का आवेदन कैसे करें?
Learner licence का आवेदन कैसे करें?
और फिर सफलतापूर्वक आवेदन होने के बाद आपका लर्निंग लाइसेंस आपके घर के पते पर पहुंचा दिया जाएगा और आप 6 महीने तक इस लर्निंग लाइसेंस से ड्राईविंग कर सकेंगे। और आपको ध्यान देना है की आप 6 महीने के अंदर अंदर आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा। जो आपका Permanent Driving Licence होगा जिससे आप कही भी और कभी भी ड्राईविंग कर सकते हैं।
स्कूल ड्राईविंग मास्टर की क्या qualification होनी चाहिए
जो ड्राईविंग मास्टर आपको ड्राइविंग की ट्रेनिंग दे रहा है तो उसे कम से कम 12वी कक्षा तक पास होना चाहिए। और उसे 5 साल तक का ड्राइविंग अनुभव होना चाहिए। और उसे (traffice) यातायात नियमों की जानकारी होनी जरूरी है l
जो ड्राईविंग मास्टर युवाओं को दो पहिया तीन पहिया हर के मोटर के लिए ट्रेनिंग देते हैं तो उसके पास कम से कम 1 एकड़ जमीन होना चाहिए l
और हैवी मोटर वाहन अथवा यात्री वाहनों या टेलर के लिए कम से कम 2 एकड़ की जमीन होना अति आवश्यक है तभी वह ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल अथवा सेंटर चला सकेंगे l
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें