मंगलवार, अप्रैल 05, 2022

अब घर बैठे किजीये CCC Computer Course बिना किसी सेंटर जाए। ये रहा पूरा तरीका | Apply CCC Computer Course Form Online

हेल्लो दोस्तो आज मै आपको बताऊंगा की आप किस तरह से अपने घर पर ccc का computer कोर्स कर सकते हैं। दोस्तो ccc का कोर्स एक ऐसा कोर्स है जो हर जगह मांगा जाता है चाहे वो प्राइवेट जॉब हो या सरकारी जॉब तो दोस्तो इस ccc के कोर्स को करने के लिए आपको कंप्यूटर की थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए।

लेकिन दोस्तो इसमे आपको किसी भी तरह की डिग्री या सर्टिफ़िकेट की कोई भी जरूरत नही है। चाहे वह क्लास 8 तक पढा हो या उससे नीचे तक और अगर आप 10th तक पढ़े हो तो आच्छी बात है और इसे हर व्यक्ति कर सकता है। इसके अलावा इसमे कोई भी उम्र की लिमिट नही है इसमे कोई भी उम्र का व्यक्ति इस कोर्स को Join कर सकता है।

चलिए हम आपको ऑनलाइन करने का तरीका बताता हूँ। चलिए शुरु करते है-----

सबसे पहले आपको ccc का आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा इसके लिए आपको Click Here to Go Official Website पर क्लिक करना होगा।



इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा।



जिसमे आपको Right Side पर Apply Online का ऑप्शन दिखेगा उस पर आपको उस पर क्लिक कर देना है। उस पर क्लिक करने के बाद आपको एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको कुछ इस तरह का पेज दिखाई देगा।


जिसमे आपको जो आपको ऊपर जो इमेज दिख रहा है उसमे आपको जो दूसरे नम्बर पर Course on Computer Concept (CCC) लिखा है आपको उस पे क्लिक कर देना है। इसके बाद फिर एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको इस तरह की इन्फोर्मेशन दिखाई देगी।


जिसमे आपको एक टिक लगाना है और फिर आपको I Agree & Proceed पर क्लिक कर देना अब आपके सामने आवेदन करने के लिए पूरा मेन फॉर्म खुल जाएगा जो कुछ इस तरह का होगा।


इसमे आपको दी गई सारी जानकारी सही से भरनी होगी और ध्यानपूर्वक सही से पूरा फॉर्म को चेक कर लेना है।और फिर आपको अपना एक पासपोर्ट साइज़ का फोटो अपलोड करना होगा जिसका साइज़ 5kb से लेकर 50kb के बीच और 132x170 pixel का होना चाहिए। इस साइज़ को आप बड़ी आसानी से laptop या computer मे paint ऐप्लिकेशन मे जाकर साइज़ बना सकते है। और अगर आप साइज़ को मोबाइल से बनाना चाहते है तो आपको play store मे जाकर कोई भी ऐप्प से बना सकते है।

और अब बात करते हैं हस्ताक्षर की जिसका साइज़ 5kb से 20kb तक होना चाहिए और इसका Pixel-- 170x132 का होना चाहिए।

और आपका फिंगरप्रिंट का साइज़ भी हस्ताक्षर के जितना ही होना चाहिये
अब इन तीनो को अपलोड करने के बाद आपको नीचे declaration/घोषणा पर टिक लगाकर आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना होगा अब आपके फॉर्म का पूरा preview दिखाई देगा उसको final print पर क्लिक कर देना है और जो भी फीस दी गई है उसे आप csc या ऑनलाइन बैंकिंग या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर देना है और फिर आपको इसका प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लेनी है और आपके मोबाइल या email पर इसका notification मिल जाएगा जिससे आपको इसकी परीक्षा की जानकारी मिल जाएगी जिससे आप अपनी परीक्षा दे सकते हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें